20221015144146 1665825255 - सुल्तानपुर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग,पुल की रेलिंग पर बांधा गमछा, उसके सहारे उतरा और कूद गया

सुल्तानपुर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग,पुल की रेलिंग पर बांधा गमछा, उसके सहारे उतरा और कूद गया

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

सुल्तानपुर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग,पुल की रेलिंग पर बांधा गमछा, उसके सहारे उतरा और कूद गया|

20221015144034 1665825299 - सुल्तानपुर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग,पुल की रेलिंग पर बांधा गमछा, उसके सहारे उतरा और कूद गया 20221015144146 1665825255 - सुल्तानपुर में गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग,पुल की रेलिंग पर बांधा गमछा, उसके सहारे उतरा और कूद गया

सुल्तानपुर|

सुल्तानपुर में युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। पुल से गुजर रहे स्कूल के बच्चों ने घटना का लाइव वीडियो भी बनाकर शेयर किया है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करा रही है।
घटना जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत कस्बे से एक किमी दूर गोमती पुल की है। शनिवार दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वार-हलियापुर मार्ग के गोमती पुल की रेलिंग पर गमछा बांधा। झोला पुल के पास रखा और एकाएक उसने नदी में छलांग लगा दिया। जिस समय ये हादसा हुआ स्कूली लड़के उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने लाइव वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वीडियो वायरल होते हुए पुलिस हरकत में आ गई। तत्काल गोताखोर को बुलाया गया। गोताखोर की टीम नदी में तलाश कर रही है करीब एक घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा है। चश्मदीदों की मानें तो युवक की उम्र करीब 22-25 के आस-पास है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *