सुल्तानपुर में आठ साल के मासूम से कुकर्म, 48 घंटे में पुलिस ने किशोर को पकड़ा।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में 8 साल के मासूम से कुकर्म बनाने के मामले में एक किशोर को हलियापुर पुलिस ने 2 दिन के अंदर पकड़ लिया है। पीड़ित मासूम की मां ने हलियापुर थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की मां का आरोप है कि बीते 29 दिसंबर को मेरे आठ साल के बेटे को बहला-फुसला कर खेत में ले गया। जहां उसे मेरे बेटे के साथ कुकर्म किया। रोता हुआ बेटा घर पर आया और उसने हमें घटना से अवगत कराया। इसके बाद पीड़ित की मां बेटे को लेकर हलियापुर थाने पहुंची और नामजद तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू किया।
अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हलियापुर ने अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। जिसके तहत बाल अपचारी को उसके गांव से ही पकड़ा। थाने लाकर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा। जहां से कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह अयोध्या भेज दिया।