310085229 843140116691718 7308505877969296794 n - सुल्तानपुर बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा|

सुल्तानपुर बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा|

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

सुल्तानपुर बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा|

310085229 843140116691718 7308505877969296794 n 1 - सुल्तानपुर बीटेक छात्रा से गैंगरेप करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा|

सुल्तानपुर|

सुल्तानपुर में बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सबूत जुटाने के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. बहरहाल, उसे अस्पताल भर्ती करा दिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त गाड़ी, अवैध तमंचा और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए हैं.
दरअसल, 7 अक्टूबर को बीटेक कर रही एक छात्रा ट्रेन से अपने घर जाने के लिए सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन पर उतरी.देर शाम होने के चलते उसे कोई सरकारी बस न मिली.उसी दौरान दो युवकों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी स्कोर्पियो गाड़ी में बैठा लिया और जयसिंहपुर क्षेत्र की ओर चल पड़े.रास्ते में सुनसान जगह पर उन लोगों ने गाड़ी रोक ली और जबरन इस छात्रा के साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद ये सभी बीटेक छात्रा को मौके से छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह छात्रा ने अपने घरवालों को सूचना दी जिसके बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस से शिकायत की गई.
गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने कादीपुर कोतवाली के जलालपुर गांव के रहने वाले सूरज पाण्डेय और रंजीत उपाध्याय को धर दबोचा जिसके बाद पुलिस साक्ष्य संकलन के लिये इन दोनो को घटना स्थल पर ले गई. पुलिस की माने तो घटना स्थल पर ही रंजीत ने अवैध तमंचा भी छिपा रखा था. इसी दौरान भागने की नीयत से रंजीत ने पुलिस पर फायर कर दिया. हलांकि इस फायरिंग में पुलिस वाले तो बच गए लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस का निशाना सही लगा और रंजीत के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाड़ी, अवैध तमंचा, उस दिन पहने कपड़े सहित डिजिटल साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *