images 1 3 - सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी वोट मांगने के दौरान एक सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी।

सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी वोट मांगने के दौरान एक सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी वोट मांगने के दौरान एक सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी।

images 1 3 - सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी वोट मांगने के दौरान एक सड़क पर फिसलकर गिर पड़ी।

सुल्तानपुर

सांसद मेनका गांधी वोट मांगने के दौरान एक सड़क पर फिसलकर गिर गईं। इस पर उन्होंने एक करोड़ रुपये जुर्माने या फिर पक्की सड़क बनाने की मांग की है।

दोस्तपुर नगर पंचायत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भाषण देने के बाद मैं निकल रही थी, इतनी मिट्टी थी कि मैं गिर गई। उन्होंने कहा अगले दिन मैंने डीआरएम को फोन किया और कहा भइया मैं तुम्हें एक करोड़ रुपए का बिल भेज रही हूं अपनी कमर के लिए या तो मुझे कमर का हिसाब दो या तो तुम मेरे लिए सड़क बनाओ एक महीने में। उसने कहा चलो मैं आपके लिए सड़क ही बना देंगे। इसके बाद सांसद ने कहा चलो उसकी वजह से कुछ खास नतीजा आया।चुनावी सभा के दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी ने शहर के स्मार्ट सिटी होने का बयान तक दे दिया था। मेनका गांधी ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रचार के दौरान कहा था कि सुल्तानपुर में प्रवेश करते ही उन्हें स्मार्ट सिटी होने का आभास होने लगा है। इसके बाद वह शहर के वार्ड नंबर 15 घासीगंज में सोमवार को वोट मांगने देर शाम को पहुंची। उनके साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला था। दिन में हुई भारी बरसात से सड़क कीचड़ युक्त थी। सड़क पर चल रही गाड़िया स्लिप कर रही थी। ऐसे में मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगी। इस दौरान वे फिसल कर गिर गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *