सुलतानपुर में रिश्तों का हुआ खून, दादी ने 10 वर्षीय पोती को कुएं में फेंका।
कादीपुर_सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले कादीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जिसे सुनने वालों की रूह कांप गई। यहां दादी ने अपने ही 10 वर्षीय पोती को बगल के गांव में स्थित एक कुएं में फेंक दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीण उसे निकाल सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कादीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा निवासी सुदामा देवी (60) पत्नी देवी प्रसाद ने शनिवार की दोपहर अपनी 10 वर्षीय पोती रिया को बगल के गांव मुड़िलाडीह में स्थित एक कुएं में धकेल दिया। दादी की इस हरकत को देख रहे स्थानीय बच्चों ने गुहार लगाई। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचित किया। साथ ही रिया को कुएं से बाहर निकाला। रिया के मामा डायल 112 से उसे सीएचसी कादीपुर ले गए।
जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, मृतक रिया के पिता संतोष निषाद ने अपनी ही मां के खिलाफ तहरीर दी है। सूचना पर पहुंचे कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगे हुए हैं।
निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के अधार पर जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।