सुरक्षा व्यवस्था के नज़रिए से क्षेत्राधिकारी ने बैठक कर दिया टिप्स

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190625 WA0002 - सुरक्षा व्यवस्था के नज़रिए से क्षेत्राधिकारी ने बैठक कर दिया टिप्स

  • सुरक्षा व्यवस्था के नज़रिए से क्षेत्राधिकारी ने बैठक कर दिया टिप्स
  • सीसीटीवी कैमरा के ज़रिये गतिविधियों पर नज़र रखने की दी सलाह

✍ रिपोर्ट - अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी

रुदौली/अयोध्या

  • रूदौली सर्किल सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटे सीओ रूदौली डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने सोमवार को पटरंगा थाने में बैंक अधिकारियों,सभी पेट्रोल पंप के मैनेजर,पोस्ट आफिस के अधिकारी व शराब की दुकानों के मैनेजरों के साथ बैठक कर वित्तीय लेंन देंन में सावधानियां बरतने व सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर चर्चाएं की।
  • सीओ ने सभी वित्तीय संस्थानों के आस पास कहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि बाहर की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके सभी को विस्तार पूर्वक बताया।
  • उन्होंने बैंकों के अंदर व बाहर लगे कैमरे रात में भी चालू रखने की अपील के साथ साथ कैमरों को सही दिशा में व्यवस्थित लगाने की जानकारी भी दी।उन्होंने कहा कि अलार्म क्रियाशील स्थिति में रहे।सीओ ने बैंक के तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी सर्तक रहने व थानो,चौकियों से बैंक में लगने वाली सुरक्षा ड्यूटी का रजिस्टर बैंक मैनेजर के केबिन में रखने की सलाह दी।
  • बैठक में पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह व वित्तीय संस्थाओं के मैनेजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *