सुकन्या योजना का खाता खुलवाने के नाम पर ठगी।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली अयोध्या के कनीगंज निवासी एक महिला ने सुकन्या योजना के तहत खाता खुलवाने के नाम पर 1.10 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है।
पीड़िता रेखा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गोल गप्पे का दुकान करती हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व उनकी दुकान पर अभिषेक पांडेय नाम का एक युवक आया और बताया कि वह सुकन्या योजना के तहत खाता खोलता है। इस पर उसने अपनी तीन बेटियों का खाता खुलवाने के लिए कहा। इस पर उसने उनके मोबाइल फोन लेकर कुछ किया। इसके बाद वह अकसर उनकी दुकान पर आता था व उनका फोन लेकर कुछ करता था। बताया कि कुछ दिन बाद वह अपने खाते से पैसा निकालने बैंक गई तो पता चला कि उनके खाते से 1.10 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। तब उन्हें पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई है।
अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।