images 2 12 - सीमेंट उतारने गए मजदूर की हादसे में मौत।

सीमेंट उतारने गए मजदूर की हादसे में मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सीमेंट उतारने गए मजदूर की हादसे में मौत।

images 2 12 - सीमेंट उतारने गए मजदूर की हादसे में मौत।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सरियावां चौराहे के पास ट्रक से सीमेंट उतारने गए एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। मृतक मजदूर महाराजगंज थाना क्षेत्र का निवासी था।

महाराजगंज थाना क्षेत्र के नारा गांव का रहने वाला श्यामलाल 35 वर्ष (पुत्र) राम अवध अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत-मजदूरी करता था। गुरुवार की रात वह अपने ही गांव के रितेश कुमार के साथ अपनी मोटरसाइकिल से पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में ट्रक से सीमेंट की बोरियां उतारने गया था।

रितेश कुमार का कहना है कि शुक्रवार की सुबह हम दोनों ने सरियावां चौराहे के पास स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ट्रक से 240 बोरी सीमेंट उतारी और बाकी 300 बोरी सीमेंट दूसरी दुकान पर उतारनी थी। ठंड और गलन के कारण दूसरी जगह मोटरसाइकिल से न जाकर श्याम लाल अपनी बाइक लकड़ी का पटरा लगाकर ट्रक पर चढ़ा रहा था और इसी दौरान बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खड़े ट्रॉली तथा ट्रक के बीच चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घायल श्यामलाल को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

 नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि जिला अस्पताल से मेमो मिला है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *