306949605 829990808006649 8543361668689601089 n - सीतापुर में तैनात 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

सीतापुर में तैनात 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सीतापुर में तैनात 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान हुई मृत्यु |

306949605 829990808006649 8543361668689601089 n - सीतापुर में तैनात 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान हुई मृत्यु

बीकापुर_अयोध्या|

क्षेत्र के लुफ्ताबाद बछौली के अहिरौली गांव के रहने वाले 32 वर्षीय दीपक पांडेय जो सीतापुर में तैनात थे, जिनकी बेसमय मृत्यु हो गई। इलाकों में छाया मातम। एक 6 वर्षीय बेटी व एक 3 वर्षीय मासूम बेटे सहित विभाग व परिवार को छोड़ गए सब इंस्पेक्टर।
बताया जाता है कि सीतापुर जिले के संदना थाने में तैनात उपनिरीक्षक दीपक पाण्डेय की इलाज के दौरान लखनऊ के निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। थाना पुलिस के मुताबिक वह काफी समय से टाइफाइड की बीमारी से ग्रषित थे। लेकिन अपने बुलंद हौसले के चलते वह बीमारी के साथ ही खाकी का फर्ज भी अदा कर रहे थे। ज्यादा बीमार होने पर पिछले गुरुवार को विभाग द्वारा छुट्टी मंजूर हुई जिसके बाद घर जाकर निजी चिकित्सालय में दिखाने के बाद हालात में सुधार हुआ लेकिन रविवार को फिर से हालात गंभीर हो गई जिसके बाद परिवारजन द्वारा लखनऊ स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *