सीओ की जीप और कार भिड़ी, चार श्रद्धालु घायल।
कूरेभार_सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर जमोली गांव के पास बृहस्पतिवार को सीओ बल्दीराय की जीप और श्रद्धालुओं की कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार चार श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को कूरेभार सीएसची ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे हाईवे पर जमोली गांव के पास उनकी जीप सामने से आ रही श्रद्धालुओं की कार से टकरा गई। दुर्घटना में जीप पर सवार सीओ सौरभ सामंत बाल-बाल बच गए। कार पर सवार पश्चिम बंगाल के शेर बहादुर सिंह का (पुत्र) आनंद सिंह 10 वर्ष, राजेंद्र यादव 23 वर्ष, निवासी रामपुर जिला आजमगढ़, वीरेंद्र यादव 27 वर्ष, सुदामा 26 वर्ष निवासीगण निजामाबाद आजमगढ़ घायल हो गए। घायलों का कूरेभार सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश प्रताप सिंह ने उन्हें छोड़ दिया।