सीओ और कोतवाल ने पीस कमेटी की बैठक।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में (सीओ) डॉ राजेश तिवारी व कोतवाल राजेश कुमार राय ने पीस कमेटी की बैठक करते हुए शांति ब सौहार्द से त्यौहार मानने की किया अपील, आए हुए हिंदू व मुस्लिम संभ्रांत लोगो से उनके उनके इलाके की ली जानकारी,
सीओ ने कहा पुलिस हरदम तैयार, कोई भी व्यक्ति कानून को न ले अपने हाथो में। बैठक में बार अध्यक्ष आबाद अहमद खा, प्रधान मोहम्मद मुस्लिम, सैयद आलम, मो सोइब सहित तमाम लोग रहे शामिल।*