सीएम हेल्प लाइन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है : सीएम योगी

लखनऊ
FB IMG 1586012952142 - सीएम हेल्प लाइन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है : सीएम योगीलखनऊ:
  • आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज़िलाधिकारियों से कहा सीएम हेल्प लाइन के फ़ोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है।
  • भोजन पहुँचने में विलंब हुआ तो ज़िलाधिकारियों की तय करूँगा सीधे जवाबदेही। सुबह 10 से 2 पहुँचे दोपहर का खाना
  • शाम 6 बजे से 8 तक पहुँचे रात का खाना।
  • सीएम ने कहा कि – हेल्पलाइन के नंबरों को रोज कर रहा हूं समीक्षा, जिस ज़िले से ज़्यादा लोगों के फ़ोन मदद के लिए आ रहे हैं, उन ज़िलाधिकारियों के बारे में लाक डाउन के बाद लूँगा फ़ैसला।
  • 23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता।
  • ज़िलाधिकारी की ज़िम्मेदारी कोई भूखा ना रहे, बिना भेदभाव के सब तक पहुँचे भोजन, राशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *