सीएम योगी ने अयोध्या को दी 6500.93 लाख की सौगात, वर्चुअल किया आठ कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण।
अयोध्या।
अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2046 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी,तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को 6500.93 लाख की योजनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1100 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल रूप से लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें नगर निगम अयोध्या की राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 6500.93 लाख के आठ कार्य समाहित हैं।
नगर निगम अयोध्या में हुए आयोजन में सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नगरीय निकायों को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किये जाने व विकास कार्यों को गति प्रदान किये जाने के लिए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय, मुख्य अभियन्ता राजवीर सिंह, पार्षद जय नारायण सिंह, अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
परियोजनाओं में हेल्थ एटीएम की स्थापना का कार्य, सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों को आईटीएमएस के कंट्रोल रूम से इन्टीग्रेट किए जाने का कार्य, नागरिकों और पर्यटकों में जागरूकता बढ़ाये जाने का कार्य, विभिन्न चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य, विभिन्न स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापना का कार्य, जीआईसी ओवरब्रिज व जेल की दीवार के माध्यम से नगर निगम पार्किंग स्थल का सुधार कार्य, मां सीता की खोज में वॉक-थ्रू-आप्टिकल इल्यूजन का कार्य और मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग की आपूर्ति व संचालन का कार्य सम्मिलित है।