download 1 2 - सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण|

download 1 2 - सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

अयोध्या|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने गोलाघाट स्थित अम्मा जी मंदिर में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की 4 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने गोलाघाट स्थित अम्मा जी मंदिर में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की 4 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 120 वर्षों बाद रामानुजाचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है।
जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, “हम जानते हैं कि भारत दुनिया के अंदर ज्ञान की भूमि है, यहां वेदों की परंपरा साक्षात दर्शन होता है, वेदों की परंपरा और मंत्र ऋषियों ने उद्घाटित किए। यह भारत की परंपरा है। ये गौरव की बात है कि संतों-ऋषियों का सानिध्य भारत को प्राप्त हुआ।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अद्धैत हो या द्वैत ये मंजिल पर पहुंचने के अलग-अलग मार्ग हैं हमारे संतों ने हमें वो रास्ता दिखाया जिस पर हमें चलना है। भारतीय ऋषियों ने हमेशा यही कहा, महाजनों येन गतः सपंथा, यही भारत की विराटता है, इसलिए कहा गया एकम सत्य विप्रा बहुदा वदन्ति।सालों पहले स्वामी रामानुजाचार्य जी ने आक्रांताओं से बचने के लिए एक द्वैत मार्ग दिखाया, उससे पहले शंकराचार्य जी ने भी हमें अद्वैत मार्ग दिखाया था।
सीएम योगी ने कहा, “आज भारत अपने संतों की उन शिक्षाओं पर गर्व करता है, कल हम सबने उज्जैन में महाकाल के भव्य रूप का दर्शन किया, इससे पहले हमने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देखा, उससे पहले बाबा केदारनाथ के पुनरुद्धार को देखा और उससे पहले हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास को देखा, यही नया भारत है। हमें इस पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए क् स्वामी रामानुजाचार्य जी इस धराधाम पर अवतरित हुए थे, भगवान राम मंदिर के पहले उनकी प्रतिमा का अनावरण हो रहा है, यह गर्व का विषय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *