सीएम योगी आदित्यनाथ जी का अयोध्या दौरा कल।
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दिगंबर अखाड़ा में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंच राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्व. रामचंद्र दास परमहंस को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद वह श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन-पूजन के बाद मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे। जिला प्रशासन की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को लगभग 11 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद सीएम योगी जी साकेत वासी महंत रामचन्द्र परमहंस दास महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन तथा मंदिर निर्माण के कार्यों का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।