सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा कल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जन सभा करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 02 फरवरी को अयोध्या आएंगे। वह सुबह 10 बजे माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज मिल्कीपुर में जनसभा करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गई है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, हिमांशु दूबे ने शनिवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर आमजन में उत्साह है। घर-घर संपर्क कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।