सीएम पोर्टल पर शिकायत की तो पीड़ित का किया चालान, अभी तक कहीं से नहीं मिला न्याय।
मिल्कीपुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायतनगर थाने के जाखा गांव में एक दबंग ने गांव के ही किसान बीरेंद्र कुमार पाण्डेय के खेत में लगा दो बबूल का पेड़ काटकर उसके खेत में गिरा दिया। जब उसने रोकने की कोशिश की तो दबंग अपने साथियों सहित मारपीट पर उतारू हो गया।
आरोप है कि पीड़ित किसान ने जब मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई,तो इनायत नगर पुलिस ने उसे शांति भंग में चालान कर दिया। किसान ने बताया कि डीएम, एसएसपी अयोध्या समेत सभी को अपनी व्यथा सुना चुका हूं, अभी तक कहीं से न्याय नहीं मिला।
थाना प्रभारी अभिमन्यु शुक्ल ने बताया कि पीड़ित शिकायत देता है तो जांच और कार्रवाई की जाएगी। किस आधार पर चालान किया गया यह भी पता किया जाएगा।