सीएचसी बीकापुर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि द्वारा शुरू किया गया अनशन
अस्पताल में हुई बदसलूकी से आक्रोशित हैं जनप्रतिनिधि

बीकापुर अयोध्या
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में व्याप्त अनमियता को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों के समर्थन से शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना अस्पताल परिसर के बाहर शुरू किया गया है। धरने में दर्जनों बीडीसी प्रधान उनके प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के जागरूक और आम लोग शामिल हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनमियता को दूर करने, अस्पताल में चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने संगठन के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे के साथ अधीक्षक और एक चिकित्सक द्वारा अस्पताल में अभद्रता करने के मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सहित अन्य 9 सूत्रीय मांग को लेकर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले आज सोमवार से धरना दिया जा रहा है।
धरने में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे जिला अध्यक्ष मिशन यादव जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे सहित तमाम लोग शामिल हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडेय ने बताया कि अस्पताल में किसी को कोई दिक्कत ना हो तथा चिकित्सीय कार्य में कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो जिसके चलते अस्पताल के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से अनशन शुरू किया गया है। कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा भी धरने को समर्थन दिया जा रहा है।