सीआरपीएफ ने पहली बार स्थाई शिविर में मनाया गणतंत्र दिवस, कमांडेंट ने ली सलामी
अयोध्या।
अयोध्या तीन दशक से श्रीरामजन्म भूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की 63 वीं बटालियन की ओर से पहली बार चांदपुर हरबंस स्थित स्थाई शिविर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अभी तक नवीन मंडी स्थित अस्थाई शिविर में ही कार्यक्रम होता था। बटालियन के कमांडेंट ने परेड की सलामी ली।
चांदपुर हरबंस स्थित शिविर में आयोजित 75वे गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बटालियन के कमांडेंट छोटेलाल ने कहा कि क्षेत्र, धर्म, जाति आदि विविधता होने के बावजूद देश का संविधान अक्षुण है तथा संविधान के पालन से देश अखंड व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों और देश के भविष्य को ध्यान में रख दूरदर्शिता के साथ 75 वर्ष पूर्व ऐसे संविधान का निर्माण करने वालों को याद कर नमन करने का दिन है, जिसके कारण हम प्रभु संपन्न राष्ट्र बनाने में सक्षम हुए।
कमांडेंट ने आजादी के बाद देश में शांति व्यवस्था के लिए बलिदान जवानों को नमन किया तथा नक्सलवाद आतंकवाद आदि के विरुद्ध अभियान में पिछले एक वर्ष में शहीद व शामिल शौर्य चक्र, वीरता पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों का नाम पढ़कर सुनाया और शहीदों के परिवार की सुख शांति की कामना की।
द्वितीय कमान अधिकारी सरकार राजा रमन ने भी वाहनी के अधिकारियों तथा जवानों एवं उनके परिवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दी। इस अवसर पर बटालियन के अन्य अधिकारी गण, जवान व परिवार के लोग मौजूद रहे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More