सीआरपीएफ जवान पर ब्लैकमेल करने का आरोप, पीड़िता ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीनगर में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की हरकतों और ब्लैकमेल से आजिज एक विवाहिता ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपने पति से तलाक न लेने पर हनी ट्रैपिंग में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना लगभग डेढ़ साल पूर्व की बताई है।
देवकाली क्षेत्र निवासी विवाहिता का कहना है कि आरोपी सीआरपीएफ जवान मंशाराम यादव उनका पूर्व से परिचित है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज में रह रही थी। मंशाराम लगभग एक वर्षों से मुझे, मेरे परिवार के सदस्यों व पति से गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देता है। पति से संबंध विच्छेद व तलाक के लिए मोबाइल पर पैसे भेजकर हनी ट्रैपिंग में फंसाने की धमकी दे रहा है। साथ ही अन्य महिलाओं, व्यक्तियों और विभिन्न नम्बरों से फोन करवा पुलिस में शिकायत पर बच्चों व मुझको जान से मारने और मेरी कुछ निजी तस्वीरों को अपने संग जोड़कर वायरल करने की धमकी दी। जिससे मुझे कोचिंग छोड़कर घर वापस आना पड़ा।
मामले की पुलिस से शिकायत पर उसे समझाया-बुझाया भी गया लेकिन धमकी, उत्पीड़न, गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर आबरू पर हमला और ब्लैकमेल की कोशिश बंद नहीं हुई, जिससे वह और परिवार डरा हुआ है तथा जान- माल का खतरा बना हुआ है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर प्रकरण की विवेचना कराई जा रही है।