सिलाई सीखने गई किशोरी लापता, अपहरण का केस।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी सिलाई की कोचिंग करने गई थी। वापस न आने पर परिजनों ने एक मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। किशोरी के चाचा ने नगर कोतवाली को दिए पत्र में बताया कि बहराइच निवासी छोटे भाई की (पुत्री) तीन माह से रुककर सहादतगंज स्थित एक सेंटर पर सिलाई की कोचिंग करती है। 31 जनवरी को वह सिलाई सीखने निकली थी, लेकिन लौटी नहीं। संदेह जताया कि एक व्यक्ति से फोन पर उसकी आखिरी बार बात हुई थी। उसी व्यक्ति ने उसे गायब किया होगा।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि केस दर्ज करके तलाश की जा रही है।