301382778 807418986930498 8862710077424331605 n - सिर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी, ब्रांच बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सिर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी, ब्रांच बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बीकापुर - अयोध्या

सिर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी, ब्रांच बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

301382778 807418986930498 8862710077424331605 n - सिर तन से जुदा कर देने की मिली धमकी, ब्रांच बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बीकापुर अयोध्या

निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर द्वारा दिए गए लोन कि पैसे की किस्त मांगने पर तन से सिर जुदा कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज करने और धमकी देने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है।
बीकापुर में संचालित बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र सिंह का आरोप है कि बीकापुर नगर पंचायत के गजा का पुरवा निवासी मोहम्मद इबरार खान ने अपनी पत्नी के नाम बैंक से 60000 रुपए का लोन लिया है। बैंक के कर्मचारी उनके आवास पर लोन की किस्त लेने गए तो 12 अगस्त को दोपहर उन्हें काट डालने और तन से सिर जुदा कर देने की धमकी दी गई। और फोन पर गाली गलौज किया गया। घटना के बाद वह अनहोनी की आशंका को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *