सियार के हमले से पिता पुत्र घायल, सीएचसी मवई में चल रहा इलाज

मवई - अयोध्या

20191226 083600 - सियार के हमले से पिता पुत्र घायल, सीएचसी मवई में चल रहा इलाज✍नितेश सिंह मवई, अयोध्या

  • तहसील अंतर्गत मवई विकास खंड के रानीमऊ गांव में बुधवार की सुबह एक लड़का नित्य क्रिया के लिये गया हुआ था वापस लौटते समय एक जंगली सियार ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।
  • घटना की जानकारी लडके के पिता राम विजय रावत को हुई तो वो उसे बचाने पहुंचे लेकिन उनके पहुचते ही सियार ने उनपर भी हमला कर दिया और वो सियार से लगभग दस मिनट तक लड़ते रहे और अंततः सियार को मौत के घाट उतार दिया।
  • वही इस लड़ाई में सियार के हमले से रामविजय भी घायल हो गया जिसे ग्राम प्रधान रमेश चंद्र गुप्ता ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजवाया हैं जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *