सिपाही को पड़ा भारी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना, कोतवाल ने काटा चालान।

बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर तहसील में नगर पंचायत की चल रही चुनाव प्रक्रिया और नामांकन के दौरान मंगलवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना सिपाही को भारी पड़ा। हेलमेट ना लगाने पर बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने एक सिपाही को फटकार लगाई , और 1000 रुपए का चालान काट दिया गया। हैदरगंज थाने का सिपाही अनिल चौहान बाइक से नामांकन में सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी करने पहुंचा था। हेलमेट नहीं लगाया था। बगैर हेलमेट के बाइक चलाते देखकर कोतवाल ने सिपाही को ट्रैफिक नियम का पालन करने की नसीहत दिया तथा 1000 रुपए का चालान काट दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा गया है। ट्रैफिक नियम का पालन करना सभी के लिए जरूरी है।