सिपाही की बाइक चोरी, सीसीटीवी में चोरी की घटना हुई कैद
अयोध्या|
अयोध्या में बाइक चोर ने सिपाही की बाइक का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार दोपहर की है। गोंडा से अयोध्या ड्यूटी में आये सिपाही की अपाची मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सिपाही की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के मदद से चोर की तलाश करने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक हनुमान गढ़ी पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मोटर साइकिल चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी अनुपम पांडेय ने ट्वीट कर दिया। ट्वीट के राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने सिपाही से बात किया। जिसके आधार पर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले, फुटेज में में एक युवक बाइक चोरी करते दिखाई दे रहा है।
कटरा प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि सिपाही की तरफ से अभी घटना को लेकर कोई तरहीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई जाएगी, हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।