सिटी स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद होने से लोगों में आक्रोश।
अयोध्या।
अयोध्या सिटी स्टेशन के नाम से मशहूर करीब 100 वर्ष पुराने आचार्य नरेंद्र देव नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोके जाने के बाद से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। उन्होंने रेलमंत्री और पीएमओ को भी पत्र लिखा है। एक ज्ञापन डीआरएम को भी दिया जाएगा। रीडगंज स्थित सिटी स्टेशन पर इन दिनों फरक्का, सियालदाह, गंगा सतलज, दून एक्सप्रेस व मनकापुर पैसेंजर का ठहराव होता था। स्टेशन के आसपास के निवासी करीब डेढ़ लाख लोग यहां से यात्रा करते थे।
ओमपुरम कॉलोनी निवासी लोग परिचालन बंद होने पर नाराजगी जताते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के एपीआरओ विक्रम ने बताया कि अभी ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। इसे हाल्ट बनाया जाएगा।