सिंडिकेट बैक रूदौली के मैनेजर की पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

भेलसर - अयोध्या

IMG 20200420 WA0009 - सिंडिकेट बैक रूदौली के मैनेजर की पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

✍एडवोकेट अब्दुल जब्बार, भेलसर।

  • ओवरटेक के चलते ट्रक ने कार मे मारी कट जिससे इलाज कराकर वापस लौट रही गर्भवती महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने ट्रक समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
    जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली मे सिंडिकेट बैक में मैनेजर पद पर कार्यरत आतिफ हुसैन अपनी गर्भवती पत्नी अमरिंन सज्जाद को इलाज के लिये लखनऊ के चन्दन अस्पताल ले गए थे।
  • आतिफ हुसैन एक दिन पूर्व मे भी पत्नी को चन्दन हास्पीटल लाये थे वहां के डाक्टरों ने जाँच के लिये दुबारा बुलाया था जिसके बाद आतिफ अपनी पत्नी को लेकर रुदौली से लखनऊ गये थे जाँच होने के बाद आतिफ वापस कार से रुदौली जा रहे थे।बाराबंकी जिले की मोहम्मदपुर चौकी के पास आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करने लगे तभी ट्रक ड्राइवर ने अचानक कट मार दी जिसके चलते कार ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मार दी जिससे पीछे बैठी पत्नी अमरिंन दोनो सीट के बीच से निकलकर बोनाट मे जा टकराई जिसके कारण अमरिंन के सर पे चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • दुर्घटना के बाद ट्रक समेत ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा वहां मौजूद पुलिस ने दौड़ाकर ट्रक समेत ड्राइवर को पकड़ लिया और मोहम्मद पुर चैकी मे लाकर खड़ा कर दिया।पुलिस की मदद से घायल अमरिंन को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • आतिफ हुसैन झारखण्ड के जमशेदपुर टाटा के रहने वाले बताये जा रहे है श्री हुसैन रुदौली मे सिंडिकेट बैक में मैनेजर पद पर कार्यरत है अभी कुछ साल पहले इनकी शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *