सिंचाई विभाग ऑफिस बना दारू बाजों का अड्डा, शाम ढलते कर्मचारी ऑफिस में करते हैं शराब पार्टी, वीडियो हुआ वायरल।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर का सिंचाई विभाग दारू का अड्डा बन गया है। यहां शाम होते शराब की महफिल जम जाती है। ये महफिल बाहरी तत्वों की नहीं बल्कि कर्मचारियों की होती है। जो जाम पर जाम लड़ाते दिखाई देते हैं।
डीएम ऑफिस से महज पचास कदम की दूरी पर ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट सिंचाई विभाग का ऑफिस है। वायरल वीडियो में सिंचाई विभाग के कर्मचारी खुलेआम शाम पांच बचे के बाद ऑफिस के कमरे में शराब की पार्टी मनाते हुए देखे जा रहे हैं। इन्हें न किसी का खौफ है न डर। ये इतने निडर है कि वीडियो बनाने वाले से कह रहे हैं वीडियो बनाकर जहां डालना हो डाल दो कोई हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
कार्यालय सूत्रों की माने तो ये कोई एक दिन का मामला नहीं है। बल्कि ये हर दिन का किस्सा है। शाम को जैसे ही अधिकारी व स्टॉफ ऑफिस से निकलते हैं वैसे ही कमरे में बोतल खुल जाती है। टेबल पर बोतल के साथ तरह तरह के प्रतिबंधित सामान भी सजे होते हैं। ये दौर रात 9-10 बजे तक चलता है। वीडियो में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेन्द्र और भवानी का होना बताया जा रहा है। इस बाबत सिंचाई विभाग के अधिकारी राम प्रकाश प्रजापति से जब जानकारी की गई तो उन्होंने मामले के संज्ञान में होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा मैने वीडियो देखा नहीं है, अगर ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।