सावन मेला तक सरयू में बोट चलाने पर रोक, मेला बाद शाम 5 बजे तक होगा संचालन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में सावन झूला मेला तक नदी में बोट का संचालन पर रोक लगा दी है। 2 अगस्त को सरयू नदी में श्रद्धालुओं की नाव पलट गई थी। डीएम चंद्र विजय सिंह ने की घटना का संज्ञान लेकर ये निर्देश जारी किये हैं। यह मेला 19 अगस्त तक चलेगा। मेले के बाद भी बोट प्रातः 7 बजे से साय 5 तक चलाई जाएगी। बोट में 8 व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठ सकेंगे और सभी को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व जल पुलिस की उपस्थित में आज नया घाट पर नाविकों की मीटिंग की गई, जिसमें उनको इस बारे में निर्देश दिये गए हैं। कहा गया कि जिस बोट का रजिस्ट्रेशन जल पुलिस रजिस्टर में है, केवल वही बोट चलेगी उसके अतिरिक्त कोई बोट नहीं चलेगी।