इनायतनगर, अयोध्या
सावन महीने के प्रथम सोमवार को गहनागन का मेला प्रारम्भ होते ही भक्तों का सैलाब एक बार फिर उमड़ पड़ा। दूर दूर से भक्तों का आना जारी है। फैज़ाबाद मुख्याल से 25 किलोमीटर रायबरेली राष्ट्रिय राजमार्ग पर स्थिति बाबा गहनाग देव की तपोभूमि है। जहाँ पर हर साल लाखो लोग अपनी मनोकामना के साथ आते है। भक्तो का ये भी मानना है कि कितना भी जहरीला साँप आप को काट ले अगर आप बाबा गहनाग देव के स्थान तक पहोंच गए तो आप वहाँ से ठीक हो कर ही वापस आएंगे। मेले में दूर दूर से लोग अपनी दुकान लेकर आये है मेले में ज़रूरत की हर चीज उपलब्ध है। लगातार दूरदराज से भक्तों का तांता उमड़ता जा रहा है।