अयोध्या श्रीरामनगरी के ऐतिहासिक सावन झूला मेले की शुरूआत शनिवार को मणि पर्वत के मेले के साथ होगी। करीब पखवाड़ा भर चलने वाले इस मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पूरे मेला क्षेत्र को छह जाेन व 22 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी डीएसपी व सेक्टर का प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही मेला क्षेत्र में आरएएफ, पीएसी बल की भी तैनाती की गई है। जल क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर जल पुलिस, एसडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत दल तैनात है।
मेले के दौरान अयोध्या में रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा। 22 अगस्त तक अयोध्या में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा सभी प्रमुख तिथियों व पर्व पर भी डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं सुरक्षा को लेकर सरयू स्नान घाट, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख मठ मंदिरों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बम व डॉग स्कवॉयड प्रमुख स्थलों की तलाशी ले रहे हैं। विभिन्न खुफिया एजेंसियां सक्रिय कर दी गई है, साथ ही मेला क्षेत्र में सादी वर्दी में पुरुष व महिला पुरुष कर्मी तैनात किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मित्र पुलिस की भूमिका निभाएं, जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करें।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More