साल के अंत तक तैयार होगा श्रीराम एयरपोर्ट रनवे का कार्य ।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो गया है। टर्मिनल बिल्डिंग का 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। संचार उपकरणों का कैलिब्रेशन का कार्य चल रहा है। कुछ ट्रक पर यह कार्य पूरा कर लिया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण पूरा न होने के चलते अक्टूबर से विमानों का संचालन नहीं हो सकेंगे। इसके लिए लोगों को भक्तों को दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। जनवरी के तीसरे सप्ताह प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर कार्यक्रम प्रस्तावित है। राम मंदिर के साथ ही अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लेकिन टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी के चलते राम नगरी आने वाले यात्रियों को और इंतजार करना पड़ सकता है।
श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट पर रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उपकरणों का कैलिब्रेशन का कार्य चल रहा है। कुछ का कार्य पूरा हो गया है। साथ ही यात्रियों को हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी जाएगी। श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन से अयोध्यावासियों ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के राम भक्तों को हवाई यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी । साथ ही अयोध्या में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।