साध्वी अमृतानंदमई के मुखारविंद से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ

रुदौली - अयोध्या

श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

श्रीमद् भागवत कथा से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा जीवन से पाप का नाश होता है: साध्वी अमृतानंदमईFB IMG 1573836811294 - साध्वी अमृतानंदमई के मुखारविंद से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ
✍नितेश सिंह (रुदौली/ अयोध्या) पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह के निज आवास ग्राम बल्दन पुरवा पोस्ट बारी पर प्रथम दिन शुरू हुई विधि विधान से भव्य श्रीमद् भागवत कथा। भगवान सीताराम की तपस्थली चित्रकूट धाम से आई साध्वी अमृतानंदमई जी ने प्रथम दिन के भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा ही वह कथा है जो पूर्वजों व पितरों का स्मरण कराती है। IMG 20191115 WA0078 1 - साध्वी अमृतानंदमई के मुखारविंद से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भअठारह पुराणों में केवल भागवत पुराण को ही वेदों पुराणों का सार बतलाया गया है। यही कथा सुनकर पापी जीवात्मा का कल्याण होता है। साथ में जो पापी पाप कर मर गया हो उसका भी कल्याण तथा परमपद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसका प्रमाण भागवत के महत्तम में धुंधकारी के रूप में बतलाया गया है।IMG 20191115 WA0050 - साध्वी अमृतानंदमई के मुखारविंद से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भभागवत कथा के आचार्य श्री धनंजय कुमार मिश्र भी वैदिक विद्वानों के साथ मौजूद रहे तथा उन्होंने धुंधकारी तथा गोकरन के आचरण पर विशेष प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *