धार्मिक-कथाएं

साधु की अधूरी भक्ति।

साधु की अधूरी भक्ति।

आध्यात्मिक कहानियां।

एक छोटे से गाँव में साधु रहता था, वह हर वक्त कान्हा के स्मरण में लगा रहता था, वह कान्हा के लिए रोज_ खीर_चावल बनाता था, और हर दिन उनके इंतजार में आस लगाए बैठा रहता था, कि मेरे कान्हा कब आयेंगे। उस साधु की एक खराब आदत थी, वहां गाँव में रहने वाले नीची जाति के लोगो से दूर रहता था, उन्हें आश्रम में नही आने देता था, उसका मानना था, कान्हा इससे नाराज हो जाएंगे, वो तो स्वामी हैं, इन नीच छोटी जाति वालों के, आश्रम में प्रवेश करने से और मुझे दर्शन नही देंगे, इसलिए वह कभी किसी से ठीक से बात नही करता था ।

उसके आश्रम से थोड़ी दूर एक कोड़ी रहता था, वह भी कान्हा का भक्त था, नित्य प्रतिदिन वह उनकी उपासना करता था, और हर वक्त कान्हा की भक्ति में डूबा रहता था। जब भी साधु उसके घर के पास से गुजरता तो कोड़ी को कहता नीच तुझ जैंसे कोड़ी से कान्हा क्या मिलने आयेंगे, वो तो स्वामी हैं, तुझ जैंसे के घर में क्यूं आने लगें भला, और बोलते_बोलते वहां आश्रम चले जाता ।

कुछ वर्ष व्यतित हुए, अब साधु को लगने लगा, कान्हा क्यूं मुझे दर्शन नही दे रहे, और साधु उनकी मूर्ति के सामने रोने लगा, और कहने लगा प्रभु एक बार तो मुझे दर्शन दें दो, मैं प्रतिदिन आपके लिए खीर_चावल बनाता हूँ , एक बार तो आकर भोग लगा लो और उदास होकर कान्हा के चरणों में सो गया। दूसरे दिन एक गरीब दरिद्र, छोटा सा बालक साधु के आश्रम आया, साधु उस वक्त कान्हा को भोग लगाने जा रहा था, उस बालक ने कहा, साधु महाराज मुझे कुछ खाने को दे दीजिए, मुझे जोरो की भूख लगी हैं।

साधु गुस्सें से तिलमिला गया, एक तो दरिद्र और दूसरा कान्हा की भक्ति में विध्न, उसने आव देखा ना ताव, एक पत्थर उठाकर बच्चें को दे मारा, उस दरिद्र बच्चें के सिर से खून निकलने लगा, साधु ने कहा भाग यहां से , बच्चा उसके आश्रम से निकल गया। और जाकर उस कोडी के घर में चला गया, कोड़ी ने उसका रक्त साफ किया पट्टी बांधी और उस भूखें बच्चे को भोजन दिया, बच्चा भोजन करके चला गया।

दूसरे दिन फिर वो बच्चा साधु के आश्रम आया, साधु ने फिर उसे मारा और भगा दिया, फिर वह कोड़ी के घर चला गया, कोड़ी ने फिर उसकी पट्टी बांधी और खाने को दिया, बच्चा खाना खाकर चला गया, वो बच्चा रोज आता, साधु उसे मारता और वो कोड़ी के पास चला जाता। एक दिन साधु स्नान के लिए जा रहा था, उसे रास्ते पर वही कोड़ी दिखा, साधु ने उसे देखा तो आश्चर्य से भर गया, उस कोड़ी का कोड़ गायब हो चुका था, वह बहुत ही सुंदर पुरूष बन चुका था, साधु ने कोड़ी नाम लेकर कहा, तुम कैसे ठीक हो गयें , कोड़ी ने कहा, मेरे कान्हा की मर्जी, पर साधु को रास नही आया, उसने मन ही मन फैसला किया, पता लगाना पड़ेगा।

दूसरे दिन फिर वह दरिद्र बच्चा साधु के आश्रम आया, साधु ने फिर उसे मारा, बच्चा जाने लगा, तो साधु उठ खड़ा हुआ और मन ही मन सोचने लगा, मैं इस दरिद्र बच्चें को रोज मारता हूं, ये रोज उस कोड़ी के घर चला जाता हैं, आखिर चक्कर क्या हैं देखना पड़ेगा, साधु पीछे पीछे जाने लगता हैं जैसें ही वह कोड़ी की झोपड़ी में पहुंचता हैं, उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।

स्वंय तीनो लोक के स्वामी कान्हा बांके बिहारी कोड़ी के घर पर बैठे हैं और कोड़ी उनकी चोट पर मलहम लगा रहा हैं, और कान्हा जी भिक्षा में मांगी ना जाने कितने दिनों की बासी रोटी को बड़े चाव से खा रहें हैं, साधु कान्हा के चरणों में गिरकर कहने लगा, मेरे कान्हा मेरे स्वामी मेरे आराध्य आपने मुझ भक्त को दर्शन नही दिये, और इस नीच को दर्शन दे दिये , मुझसे क्या गलती हो गयी, जो आप इस कोड़ी की झोपड़ी में आ गयें, भीख में मांगी बासी रोटी खा ली पर, मैं आपके लिये नित्य प्रतिदिन खीर_चावल बनाता हूं, उसे खाने नही आये बोलो कान्हा बोलो तब कान्हा जी ने कहा हे साधु मैं तो रोज तेरे पास खाना मांगने आता था, पर तु ही रोज मुझे पत्थर से मारकर भगा देता था, मुझे भूख लगती थी, और मैं इतना भूखा रहता था, कि इस मानव के घर चला आता था, वो जो मुझे प्यार से खिलाता है। मैं तो उसी के पास खाने चला आता हूं , अब तू ही बता इसमें मेरी क्या गलती है।।

साधु कान्हा के पैर पकड़ कर रोने लगता हैं और कहता हैं, मुझसे गलती हो गयी, मैं आपको पहचान नही पाया, मुझे माफ कर दीजिए, और फिर कहता हैं, तीनो लोक के स्वामी गरीब भिखारी दरिद्र बच्चा बनकर आप मेरे आश्रम क्यूं आते थे, मैं तो आपको दरिद्र समझकर मारता था, क्योंकि मेरे कान्हा तो स्वामी हैं वो दरिद्र कैसें हो सकते हैं,

तब कान्हा जी ने कहा, हे साधु तुझे किसने कहा कि मैं सिर्फ महलों में रहता हूं, तुझे किसने कहा, मैं सिर्फ 56 भोग खाता हूं, तुझे किसने कहा मैं नंगे पैर नही आता, तुझे किसने कहा मैं दरिद्र नही। हे साधु ये समस्त चराचर मैं ही हूं, धरती आकाश पृथ्वी सब मैं ही हूं, मैं ही हूं महलों का स्वामी, तो मैं ही हूं झोपड़ी का दरिद्र भिखारी, मैं ही हूं जो प्यार और सच्ची श्रध्दा से खिलाने पर बासी रोटी खा लेता हुं , और स्वार्थ से खिलाने पर 56 भोग को भी नही छूता, मैं हर जीव में बसा हूं, तु मुझे अमीर_गरीब में ढूंढता हैं।

तुझसे अच्छा तो ये कोड़ी हैं जो सिर्फ एक ही बात जानता हैं, ईश्वर हर किसी में निवास करते हैं ना की धनवान में, कान्हा कहने लगे, तुने मेरी भक्ति तो की पर अधूरी और कान्हा अन्तर्ध्यान हो जाते है ।

साधू उनके चरण पकड़ फूट_फूट कर रोने लगता हैं और कहता हैं जिसका एक पल पाने के लिए लोग जन्मों_जन्म तप करते है वो मेरी कुटिया में भीख मांगने आता था और मैं मूर्ख दरिद्र सम्पन्न देखता था। और कोड़ी के पैर पकड़ कहता हैं, मैंने तो सारी जिंदगी अधूरी भक्ति की आप मुझे सच्ची भक्ति के पथ पर ले आइयें, मुझे अपना शिष्य बना लीजिए, कोड़ी उसे गले लगा लेता हैं।

ईश्वर कण_कण में हैं वो भिखारी भी जो आपकी चौखट पर आता हैं ना, वो भी ईश्वर की मर्जी हैं। क्योंकि किसी ने कहा हैं वो भीख लेने नही बस दुआ देने भी आता हैं और हमारी परीक्षा लेने भी,परीक्षा पास किये बिना तो स्कूल का अध्यापक भी हमें अगली क्लास में जाने नहीं देता तो भगवान हमारी परीक्षा लिये बिना हमें अपना दर्शन और भक्ति कैसे देंगे।

जय श्री राधे राधे जी

editor

Recent Posts

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More

2 days ago

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक। अयोध्या।

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More

2 days ago

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More

2 days ago

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More

3 days ago

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216