सात लोगों के विरुद्ध रौनाही थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज

बीकापुर भाजपा विधायक के करीबी नंद कुमार सिंह ने लगाया पिटाई का आरोप। गांव के ही अच्छन तिवारी, कप्तान तिवारी सहित सात लोगों पर पिटाई का आरोप।
नंदकुमार सिंह की तहरीर पर अच्छन तिवारी, कप्तान तिवारी सहित सात लोगों के विरुद्ध रौनाही थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज। पुलिस को दिए तहरीर में नंद कुमार सिंह ने नाली की विवाद को लेकर दिया मारपीट का हवाला। रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली ग्राम पंचायत का मामला।