सात माह बाद फिर से लापता शिक्षक का मामला चर्चा में,अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सात माह पूर्व से लापता शिक्षक का मामला फिर से चर्चा में है। अदालत के आदेश पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कर लापता शिक्षक की तलाश शुरू कराई है।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आशापुर निवासी हिमांशु कुमार का कहना है कि उनका बेटा आशुतोष कुमार कंपोजिट विद्यालय नेवाजपुर में सहायक अध्यापक था। पुत्रवधु शिखा भी उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीपुर जलालाबाद में सहायक अध्यापिका है। दोनों के एक संतान समर वर्मा है। जो अवध इंटरनेशनल विद्यालय में कक्षा 6 में का छात्र है। उनका बेटा 5 मई की रात लगभग 10 बजे वह घर से मोबाइल छोड़कर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान उसका कोई पता नहीं मिला लेकिन उसके मोबाइल पर किसी अपरिचित का फोन आता था। आशंका है कि पुत्र का अपहरण कर उसके साथ कोई अप्रिय वारदात कर दी गई है। उनका कहना है कि शिकायत पर इलाकाई पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्ज की और अधिकारीयों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते अदालत का सहारा लेना पड़ा।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फिर से लापता शिक्षक की तलाश शुरू कराई है।