318178213 878936759778720 1499312183438502533 n - साकेत महाविद्यायल में छात्रसंघ चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थागित

साकेत महाविद्यायल में छात्रसंघ चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थागित

अयोध्या आस-पास

साकेत महाविद्यायल में छात्रसंघ चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थागित|

318178213 878936759778720 1499312183438502533 n - साकेत महाविद्यायल में छात्रसंघ चुनाव अनिश्चित काल के लिए स्थागित

अयोध्या|

अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दिया गया है। साकेत महाविद्यालय प्रबंध तंत्र ने अपरिहार्य कारणों से सोमवार को चुनाव को स्थगित किया है। वहीं चुनाव स्थगित होने के कारण महाविद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
साकेत महाविद्यालय में तीन साल बाद छात्र संघ चुनाव होने थे। शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर अधिसूचना भी जारी किया था। जिसमें छह दिसंबर से 12 दिसंबर के मध्य चुनाव होने थे। 12 दिसंबर को मतदान होना था। सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दिया है।
छात्र नेता अधिसूचना जारी होने के बाद चुनावी तैयारियों में लग गए थे। साकेत महाविद्यालय से लेकर छात्र-छात्रावास तक प्रत्याशी छात्रों के अपने ओर आकर्षित करने में लग गए थे। रोड शो निकलने लगा था। प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से चुनाव प्रचार में लगे थे। निर्धारित तिथि के अनुसार छह दिसंबर को अधिसूचना के अनुसार छह दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन महाविद्यालय की वेबसाइट पर होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *