1674877460951 - साकेत कॉलेज में आयोजित हुआ विद्यार्थी परिषद का छात्र चेतना उदघोष सम्मेलन।

साकेत कॉलेज में आयोजित हुआ विद्यार्थी परिषद का छात्र चेतना उदघोष सम्मेलन।

अयोध्या आस-पास

साकेत कॉलेज में आयोजित हुआ विद्यार्थी परिषद का छात्र चेतना उदघोष सम्मेलन।

1674877460951 - साकेत कॉलेज में आयोजित हुआ विद्यार्थी परिषद का छात्र चेतना उदघोष सम्मेलन।

अयोध्या।

पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने कहा कि इच्छा शक्ति के बल पर असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने विस्तार से अपने जीवन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। शुक्रवार को वह साकेत महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के महानगर समिति की ओर से आयोजित छात्र चेतना उदघोष सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
मुख्य वक्ता आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि युवा चेतना सामाजिक परिवर्तन का वाहक है। समस्या को समाधान व परेशानी को अवसर में बदलने वाला युवा होता है। विद्यार्थी परिषद ने युवाओं के ऐसे ही चरित्र को गढ़ने का काम किया है, विवेकानंद को आदर्श मानने वाली परिषद विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से बाहर निकाल सामाजिक व शैक्षणिक संदर्भों से जोड़ती है। राज्य विश्वविद्यालय कार्य के राष्ट्रीय संयोजक अंकित शुक्ल ने कहा कि सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखने वाली परिषद ने 75 वर्षों की यात्रा में अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के पुनीत कार्य में प्रत्येक युवा को आगे आना चाहिए।
साकेत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिसर में शैक्षिक व्यवस्था के संचालन की बात ही नहीं करती बल्कि उसे पूरा कराने में विद्यार्थियों की सहायता करती है। सम्मेलन में शैक्षिक व सामाजिक विषयक दो प्रस्ताव पारित हुए व छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग हुई। आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष मुकेश वर्मा व संचालन विभाग संयोजक अतुल सोनी ने किया।
इस अवसर पर प्रांत एसएफएस कार्य प्रमुख डॉ. नागेंद्र सिंह, प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ. मोनिका परमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ गुप्त, महानगर उपाध्यक्ष आलोक सिंह, डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. अमित मिश्र, कनक बिहारी पाठक, डॉ. आशीष प्रताप सिंह, डॉ. अमोल प्रताप सिंह, कविता सिंह, डॉ. जन्मेजय त्रिपाठी, डॉ. शिव कुमार, आलोक तिवारी, महानगर सह मंत्री विराट सिंह, सत्यम दुबे, नगर मंत्री कैंट अभय सिंह, आनंद, साकेत महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष शशांक सिंह विद्यार्थी, याशिनी दीक्षित, राणा आशुतोष, प्रांत कार्यसमिति सदस्य मनीष यादव, दुर्गेश तिवारी, मानवेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह, निखिल विश्वकर्मा, शाश्वत कौशल, स्मृति तिवारी,प्रगति सिंह ,गौरव सिंह, भूपेंद्र शुक्ल, अंश जायसवाल, अभय सिंह व नवनीत शुक्ल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *