साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 24/10/2023 को खेले गए 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया दिया। यह मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 174 रनों की तूफानी पारी खेली, हेनरिक क्लासेन ने 90 रन, कप्तान एडेन मार्करम ने 60 रन बनाए। बांग्लादेश के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने 2 विकेट, शौरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट लिए।
383 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके 6 बल्लेबाज़ मात्र 81 रन पर आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन महमूदुल्लाह ने 111 रन बनाए । बांग्लादेश की पुरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर आल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट,मार्को जानसेन ने 2 विकेट, लिजाड विलियमस ने 2 विकेट,कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।