साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10/11/2023 को खेले गए 42वें मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 244 रनों पर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 247 रन बनाकर इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, सबसे ज्यादा रन अजमतुल्ला उमरजेई ने नाबाद 97 रन, रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रन, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 25 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, रासी वन डुसेन ने नाबाद 76 रन, क्विंटन डिकॉक ने 41 रन ,फेहलुकवायो ने नाबाद 39 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट, मुजीब को एक विकेट लिये।