साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
मिल्कीपुर |
खंडासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर गांव अंतर्गत पूरे भद्ददर मिश्र निवासी विष्णु नारायण मिश्रा पुत्र राम प्रताप मिश्रा उम्र करीब 55 वर्ष रविवार को अपनी साइकिल से अमानीगंज बाजार के लिए निकले थे वह घर से चंद कदम दूर ही आगे बढ़े ही थे कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क के किनारे स्थित खेतों में लगे कटीले तारों की बाड़ पर जा गिरे और लहूलुहान वह कर गंभीर रूप से घायल हो। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फनन में इलाज के लिए अमानीगंज बाजार स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। घायल अधेड़ को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई है।