सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान……यूपी में युवाओं को नकली फ़ूड सप्लीमेंट प्रोटीन बंट रहे डॉक्टर व जिम संचालक
यूपी के मेरठ में नकली फ़ूड सप्लीमेंट प्रोटीन और स्टेरॉयड इंजेक्शन की खेप मिलने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगी सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है साथ ही होम्योपैथिक डॉक्टरों प्रदेश में संचालित तमाम जिम व पहलवानी के कुछ अखाड़ों में भी शक्ति वर्धक सप्लीमेंट और इंजेक्शन का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया है। और कहा है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए। दरअसल कल यूपी के मेरठ जनपद में बड़ी संख्या में नकली फूड सप्लीमेंट प्रोटीन और शक्ति वर्धक इंजेक्शन के खेप की बरामदगी किया है। और आरोपियों के खिलाफ़ योगी सरकार ने कठोर कार्रवाई की है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस तरीके की प्रतिबंधित और नकली सामान वेट गेनर प्रोटीन और शक्तिवर्धक इंजेक्शन तथा फूड सप्लीमेंट प्रदेश में संचालित कुछ जिम और कुछ पुराने उस्ताद शरीर बनाने के नाम पर युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं बच्चों को तंदुरुस्त और खूबसूरती के नाम पर नकली शक्ति वर्धक फूड सप्लीमेंट और प्रोटीन इंजेक्शन के नाम पर जहर खिला रहे हैं कैसरगंज के बाहुबली सांसद ने होम्योपैथ के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि कई होम्योपैथ के डॉक्टर भी इन प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं शक्तिवर्धक प्रोटीन फूड सप्लीमेंट और इंजेक्शन का युवाओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह खेल केवल मेरठ में ही नहीं बल्कि अन्य शहरों की तरफ भी तेजी के साथ चल रहा है उन्होंने कहा कि कुछ जिम वाले हैं कुछ पुराने उस्ताद हैं जिस में कुश्ती के लोग भी शामिल हैं। किसी एक को इस मामले के लिए दोषी नहीं कहा जा सकता बृजभूषण शरण सिंह ने सरकार पर सख्ती बरतने के साथ संचालित जीमो पर भी छापेमारी की मांग किया है उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर बधाई देते हुए कैसरगंज के बाहुबली सांसद ने कहा कि इस तरीके से पूरे देश व्यापी अभियान चलाकर फूड सप्लीमेंट के नाम पर जहर बेचने वाले पर कार्रवाई होना चाहिए।