सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने दूध लदे टैंकर को रोककर किया निरीक्षण|
अयोध्या|
रूदौली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मंडी रूदौली के निकट दूध लादकर जा रहे टैंकर को सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने रोककर किया चेक। जानकारी करने पर बताया गया कि यह टैंकर मोतिहारी से दूध लादकर मुरादाबाद दूध लेकर जा रहा था।दूध लदे टैंकर को रोककर जिले के सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक मानिकचंद्र ने चेक के दौरान टैंकर के ड्राइवर से दूध संबंधित सभी कागजात मांगे ड्राइवर द्वारा सही जानकारी न दे पाने पर सहायक आयुक्त ने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।