सहायक अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव।

सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वो ड्यूटी के लिए कमरे से नहीं निकला तो परिवार वालों को घटना का पता चला। पुलिस शुरुआती जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि विभागीय परेशानी के कारण उसने ये कदम उठाया है। घटना देहात कोतवाली के उतुरी तिवारीपुर गांव की है।
उतुरी तिवारीपुर निवासी अनुराग तिवारी जिले के दोस्तपुर ब्लॉक अंतर्गत बेसना भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह जब वे घर के अंदर कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिवार वालों को चिंता हुई। खिड़की से झांक कर देखने पर उनका शव लटका मिला था। इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर विधिक कार्रवाई व जांच पड़ताल कर रही है।
दोस्तपुर विकासखंड के खंड शिक्षाधिकारी राजनरायन पाठक ने बताया कि अनुराग सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। इसकी जानकारी मिली है। प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि विभागीय समस्याओं के चलते अनुराग परेशान थे। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।