सहादतगंज चौकी इंचार्ज अरविंद पटेल लाइन हाजिर।
अयोध्या।
सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी बेटियों पर हमले का मामला, सख्त हुए एसएसपी राजकरण नैयर, सहादतगंज चौकी इंचार्ज अरविंद पटेल को किया लाइन हाजिर,दो लोगों को कस्टडी में लेकर हो रही पूछताछ, थाना कैंट के लाला पुरवा कौशलपुरी में जमीन विवाद को लेकर पूर्व सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा व उनकी दो बेटियों पर हुआ था हमला।