ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,आम के पेड़ पर लटकता मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र में ससुराल आए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव। मिली जानकारी के अनुसार बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी बृजेश गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम 35 वर्ष की ससुराल मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेड़ी में थी। कुछ वर्ष पहले बृजेश गौतम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। बृजेश ने 6 माह पूर्व अपनी दूसरी शादी अम्बेडकर नगर जिले के टांडा में की थी।शादी के बाद उसकी पत्नी सिर्फ एक बार ससुराल आयी थी उसके बाद किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच अनबन हो गई। बुधवार को बृजेश अपनी ससुराल बघेड़ी आया हुआ था। गुरुवार को तड़के शव गांव के आम के पेड़ में गमछे से बंधा लटकता हुआ देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
इस घटना सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी गुलाम रसूल,उप निरीक्षक विकास कुमार चौरसिया,उप निरीक्षक फरीद खां ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर उसका पंचायत नामा भर कर पीएम के लिये भेज दिया।उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।