भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय अवाहन पर 16 सितम्बर को सविंधान बचाओ, देश बचाओ और रोजगार दो नारे के साथ पूरे देश मे करेगा प्रदर्शन।
अयोध्या,14 सितम्बर
आज प्रेस वार्ता के माध्यम से जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज सरकार देश के में सविंधान को एक तरफ करके अपनी मनुवादी विचार धारा जनता के ऊपर थोप रही है युवाओ के रोजगार के मामले में सरकार फेल हुई है। सवाल पूंछने पर सरकार जेल में डालने का काम कर रही है भय का माहौल पैदा करके नफरत फैला कर समाज को बांट रही है संगठन इस घटिया विचार धारा का विरोध करता है। सरकार से जबाब मांगता है कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा क्यों नही किया।
उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है जब युवाओं और छात्रों को एकजुट होकर शिक्षा व रोजगार पाने के लिए लड़ना होगा। और नगर निगम द्वारा बेतहाशा टेक्स में बढ़ोत्तरी करके जनता को ठगने का काम किया है सुबिधा के नाम पर पूरे नगर निगम में एक भी काम नही हुआ है। चारो तरफ नालियां बजबजा रही है ,स्वच्छ पीने का पानी नही है दवा नही है, राशन नही है, जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन करीब 3 सालों से खराब है इन्ही तमाम सवालों को लेकर संगठन 16 अगस्त को गुलाबबाड़ी से विकास भवन तक प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराकर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को ततकाल समस्याओं के निदान की मांग करेगा।
जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर बहादुर शेर ने कहा कि तारुन ब्लाक के जानाबाजार ग्राम सभा मे एक भी शौचालय नही बना है सौकड़ों पात्र 16 को प्रदर्शन में शामिल होंगे। संगठन के मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि ब्लाक स्तर पर सेकेट्री वीडियों मिलकर लूट रहे है एक भी काम नही कर रहे है 16 के आंदोलन में पीड़ित शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि स्थानीय सवालों को प्रशासन समाधान नही कर रहा है इनके खिलाफ 16 सितम्बर को जनवादी नौजवान सभा जनवादी ई रिक्शा यूनियन, स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के सयुंक्त तत्वधान में दोपहर 12 बजे गुलावबाड़ी से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा जो रीडग़ंज, चौक, रिकाबगंज बस स्टेशन होते हुए विकास भवन पहुंचकर सभा मे तबदील हो जाएगा।
वहीं पर समस्याओं से सम्बंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को त्वरित निराकरण की मांग के साथ सौपेगा।
प्रेसवार्ता में शिवधर द्विवेदी, पूजा शर्मा, माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी, पल्लन श्रीवास्तव, भानु कश्यप, जिला प्रभारी विश्वजीत सिंह राजू, रेशमबानो, कोमल शर्मा, अखण्ड प्रताप यादव एसएफआई नेता अनुराग यादव, कबीर, अनुभव सिंह यादव आदि मौजूद रहे।