सवा किलो गांजे के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ चालान ।

अयोध्या ।
कैंट थाना पुलिस ने एक गैंगेस्टर को सवा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गैंगेस्टर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान किया है। कैण्ट थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियन्त्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने आज थाना क्षेत्र के बाला सराय नहर के पास से निर्भय सिंह निवासी निकट रोडवेज बस स्टाप सिविल लाइन कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में उसके पास से 1250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज करा आरोपी का चालान किया है। पकडे गये निर्भय के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में चोरी, गैगेस्टर एक्ट तथा कोतवाली नगर में आयुध अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल छह मामले पहले से दर्ज मिले हैं।