सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के पश्चात बाबरी विध्वंस की पहली बरसी पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

रुदौली - अयोध्या
IMG 20191205 WA0006 - सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के पश्चात बाबरी विध्वंस की पहली बरसी पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्टनितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
  • बाबरी मस्जिद/राम मंदिर पर गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के पश्चात बाबरी विध्वंस की पहली बरसी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।प्रशासन की ओर से ऱुदौली ज़ोन का अधिकारी उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह को बनाया गया है।
  • छः दिसम्बर सन 1992 को बाबरी मस्जिद गिराई गयी थी।क्षेत्र में कही भी अप्रिय घटित न हो इसके लिए कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अलग अलग ग्राम सभाओ में पीस कमेटी की मीटिंग प्रशासन द्वारा की जा रही है।पीस कमेटी की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार व् सूचना से बचे व अनावश्यक टीका टिप्पणी से दूर रहे।उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासन का मोबाईल नम्बर अंकित कर दिया गया है।यदि किसी भी तरह का कोई संदेह हो या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो आप गोपनीय तरीके से सूचना दे सकते हैं।
  • दोनो समुदाय के धर्मगुरुओं सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक भी की जा है।कहीं किसी तरह का अराजकता का महौल उतपन्न न हो तथा शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।उन्होंने विगत दिनों निर्णय आने के बाद आपसी सौहार्द भाईचारा एकता बनाये रखने के लिए दोनों समुदायों के लोगो की सराहना करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया और आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग में मौजूद लोगों से अश्वासन भी प्राप्त किया।
  • मीटिंग में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह,भेलसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 अनीस,मौलाना शब्बीर नदवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य अरशद हुसैन,आफताब अहमद,डॉ0 राम सजीवन लोधी,महेश लोधी सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *