सर्राफा व्यवसायी का आभूषणों से भरा झोला गायब, जांच में जुटी पुलिस।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले कादीपुर में कस्बे के पुरानी बाजार मार्ग पर स्थित विमला मार्केट से सर्राफा व्यवसायी का आभूषणों से भरा झोला लेकर बाइक सवार फरार हो गए। कस्बे के पुरानी बाज़ार मार्ग पर स्थित विमला मार्केट में पटेल नगर मोहल्ले के फरीलाल सोनी की ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार को सुबह 11ः30 बजे के आसपास दुकान मालिक फरीलाल सोनी अपने ज्वेलरी की दुकान पर आए। आभूषण से भरा झोला रखकर, अपनी दुकान का शटर खोल रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे। बाइक सवारों ने झोले को लेकर पुरानी बाजार की तरफ भाग निकले। कुछ लोगों ने कुछ देर तक उनका पीछा किया, किंतु पता नहीं चला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पींड़ित फरीलाल सोनी की दी गई तहरीर के अनुसार झोले में कान का झाला, बाली, नथुनी, सोने का लॉकेट, चांदी का पायल, बिछिया एवं लगभग दो किलो चांदी थी। पुलिस ने पींड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी की धारा में केस दर्ज कर लिया है।